रांची: गुरुवार को कटहल मोड़ स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट को लेकर आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता से मिला.
एसएसपी से मिले डॉक्टर्स
सभी डॉक्टरों ने एसएसपी से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्य में डॉक्टर आंदोलन करने को विवश होंगे. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता ने भी डॉक्टरों से बातचीत के बाद पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने को कहा है.