रांची: झारखंड में चुनाव के दौरान राजद के कई नेताओं ने दूसरे पार्टियों का दामन थामा या फिर खुद का अपना दल बना लिया था. भाजपा में शामिल हुए डॉ मनोज कुमार और लोजपा में शामिल हुए मनोज पांडे ने घर वापसी करते हुए राजद का दामन थाम लिया है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दोनों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई.
'दल से भले ही अलग थे, लेकिन दिल से नहीं'
इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ये लोग दल से भले ही अलग थे, लेकिन दिल से नहीं. ये लोग हमेशा राष्ट्रीय जनता दल के साथ और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से जुड़े हुए थे. कार्यक्रम में आरजेडी के वरिष्ठ नेता घूरन राम और सुरेश पासवान मुख्य रूप से शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः महिला और मासूम बच्ची का कुएं से मिला शव, पति पर हत्या का आरोप
'आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के नेता'
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के नेता हैं. उन्होंने कहा कि इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा, तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. राष्ट्रीय जनता दल का दोबारा दामन थामने वाले डॉ. मनोज यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना मेरी राजनीतिक भूल थी. भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी नहीं है. गरीबों की पार्टी एकमात्र राष्ट्रीय जनता दल है.