रांची: भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का संक्रमण बढता जा रहा है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों से कोरोना के लक्षण और बचाव के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदम के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की गई है.
इसके साथ ही इसका उल्लंघन करने पर या अन्य लोगों के लिए वायरस का जोखिम पैदा करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, सभी को निम्नलिखित सलाह का अनुपालन करने की नसीहत दी गई है.
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है जो सांस में इंफेक्शन पैदा करता है. इसके साथ ही यह इंसान से इंसान में फैलता है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
क्या हो सकते हैं लक्षण
- बुखार
- गले में खरास
- खांसी
- सांस लेने में परेशानी
कैसे होता है वायरस का फैलाव
- इंसानों में कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
- खांसने और छींकने के दौरान हवा के माध्यम से होता है.
- करीबी शारीरिक संपर्क से, जैसे कि हाथ को छूना या हाथ मिलाना.
- वायरस से संक्रमित किसी वस्तु या सतह को छूना या फिर अपने हाथ धोने से पहले अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है.
ये भी देखें-राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बातचीत, दिए कई सुझाव
क्या करें और क्या नहीं
- अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर से नियमित रूप से अच्छी तरह से साफ करें. इसके अलावा 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से धोएं.
- कम से कम 1 मीटर (3 फीट) की दूरी पर अपने आप को और किसी को भी जो खांस रहा है या छींक रहा है उसके बीच दूरी बनाए रखें.
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.
- टिशू, रूमाल या फ्लेक्सिबल एल्बो के साथ खांसने और छींकने पर नाक और मुंह ढक लें.
- सार्वजनिक समारोहों में भाग लेने से बचें.