झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम, संदिग्ध मरीजों के क्वॉरेंटाइन के लिए सरला बिरला स्कूल और खेलगांव हॉस्टल चयनित

नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को रांची में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम कलक्ट्रेट ब्लॉक ए, कमरा संख्या 509 में 24x7 कार्यरत है. जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित है. साथ ही संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए सरला बिरला स्कूल नामकुम और खेलगांव हॉस्टल होटवार दो स्थलों का चयन किया गया है.

administration created control room
नोबेल कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 1:20 PM IST

रांची: वायरस के संक्रमण से सुरक्षा व्यवस्था और एहतियाती व्यवस्था संधारण के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम का भी गठन किया गया है. प्रत्येक फ्लाइंग टीम का क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है. जिसमें अलग-अलग शिफ्ट में कर्मी, डॉक्टर, पदाधिकारी कार्य करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर और बुंडू अपने क्षेत्र के प्रभार में रहेंगे. जबकि उप विकास आयुक्त संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

टॉल फ्री नंबर 104 और 1950

कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चिन्हित जगह पर पहुंचेंगे और आवश्यक कार्यवाही कर नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. सूचना राज्य नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 104, जिला नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1950, व्हाट्सएप ग्रुप और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ और शहरी क्षेत्र में सीओ के माध्यम से प्राप्त की जाएगी.

ये भी पढ़ें-COVID-19: झारखंड अब तक सुरक्षित, एक भी संक्रमित केस नहीं

प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका सहिया 15 दिनों के अंदर दूसरे देश, राज्य से आए व्यक्तियों की सूचना एएनएम को देंगी. एएनएम इसकी जानकारी बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को देंगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देंगे. कंट्रोल रूम के वरीय पदाधिकारी, जिला पंचायती राज्य पदाधिकार वीरेंद्र चौबे को बनाया गया है.

पढ़ें-मुंबई में फंसे झारखंड के हजारों मजदूर, सोशल मीडिया से लगाई मदद की गुहार

प्रभारी पदाधिकारी के रूप में शिव कुमार बनर्जी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस शांति मार्डी, डीआरसीएचओ डॉ शशि भूषण खलखो, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव भूषण टीम में शामिल हैं. जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह कंट्रोल रूम को आवश्यक सहयोग करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details