रांची: राजधानी में इन दिनों मनाई जा रही नवरात्रि के चलते दुर्गा पूजा की धूम मची है. जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं. इन पंडालों में भीड़ उमड़ रही है. भीड़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़े और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी पूजा कमेटी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही पूजा पंडालों के पास कोरोना जांच केंद्र की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती
डीसी की लोगों से अपील
डीसी छवि रंजन ने शहर के लोगों से घर से ही पंडालों का ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की है. इसके साथ ही पूजा समितियों को भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बच्चे और बुजुर्ग से पूजा पंडालों में नहीं आने और घर में ही रहने की अपील की है.