झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः बेड़ो में ग्रामीणों को मिला उज्जवला योजना का लाभ, जल संरक्षण की दी गई जानकारी - झारखंड समाचार

रांची के बेड़ो में उज्जवला दिवस के मौके पर ग्रामीणों के बीच गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया गया. इस मौके पर लोगों को जल संरक्षण की भी जानकारी दी गई.

गैस कनेक्शन का वितरण करते अधिकारी

By

Published : Jul 29, 2019, 9:54 PM IST

रांची: बेड़ो प्रखंड स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में उज्जवला दिवस के मौके पर गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम सहित पद्मश्री सिमोन उरांव और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन मौजूद रहे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड के 100 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन और चूल्हा वितरण किया गया.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 100 प्रतिशत लोगों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जा चुका है. पद्मश्री सिमोन उरांव ने लाभुकों को जल की महत्ता बताते हुए जल संरक्षण की बात कही. वहीं प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकरी ने सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख महतो भगत ने ग्रामीण जनता से जागरूक रहने और सरकार के द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details