रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को नया विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में लातेहार के बालूमाथ और चतरा जिले के टंडवा से आए मगध आम्रपाली परियोजना के विस्थापितों, भू- रैयतों और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि मगध-आम्रपाली कोयला परियोजना से सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं. सीसीएल ऐसे लोगों का नियोजन, पुनर्वास, क्षेत्र का विकास (सीएसआर), प्रदूषण से मुक्ति को लेकर अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रहा है.
मगध आम्रपाली परियोजना के भू- रैयतों ने की CM हेमंत से मुलाकात, रखी अपनी समस्या
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मगध आम्रपाली परियोजना के विस्थापित, भू- रैयत और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इन लोगों ने अपनी परेशानी को उनके सामने रखी. वहीं, सीएम ने सीसीएल के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया.
ये भी देखें-कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, हेल्प लाइन नंबर जारी
सीसीएल ने बिना अनुमति के उत्खन्न कार्य भी किया जा रहा है. पूर्व की सरकार ने उनपर झूठे मुकदमे भी किये गए हैं. सीसीएल और कंपनी के ग्रामीणों पर जुल्म किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि विरोध करने पर सीसीएल ने कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का कार्य किया है. सरकार इस पर ध्यान दे. इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार सीसीएल के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान जल्द करेगी. इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित थे.