झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Ranchi University Syndicate Meeting: अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण पर फिर फंसा पेंच

रांची विश्वविद्यालय में काम कर रहे अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर मामले फिर फंस गया. मंगलवार को आरयू सिंडिकेट की बैठक (Ranchi University Syndicate Meeting) में 32 एजेंडों पर सहमति बनी, पर अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) की सेवा पक्की करने के लिए लीगल ऑपिनियन को लेकर चर्चाएं जारी है.

discussion over legal opinion of contract workers in Ranchi University Syndicate Meeting
discussion over legal opinion of contract workers in Ranchi University Syndicate Meeting

By

Published : Jul 20, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 6:23 PM IST

रांचीः आरयू की सिंडिकेट की बैठक (Ranchi University Syndicate Meeting) हुई. जिसमें 32 महत्वपूर्ण एजेंडो पर चर्चा के बाद सहमति बनी है. लेकिन अभी-भी अनुबंध कर्मियों (Contract Workers) की सेवा पक्की करने के लिए लीगल ऑपिनियन को लेकर चर्चाएं जारी है. इस पर विचार करने के बाद इस मामले को सुलझाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आरयू अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रयास तेज, कॉलेज प्रबंधनों को दिए गए निर्देश


रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विवादों में आ गया था. पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे ने नौकरी स्थायी करने के लिए बनी लिस्ट को रद्द कर नए सिरे से लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. साथ ही लीगल ओपिनियन भी इस मामले को लेकर ली जा रही थी. मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक में लीगल ओपिनियन से जुड़ी विषय वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया गया. सिंडिकेट की बैठक में इस मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर
अधिवक्ता ने दिया लीगल ओपिनियनइस दौरान अनुबंध कर्मियों की सेवा स्थायीकरण को लेकर जो लीगल ओपिनियन (Legal Opinion) दिया गया है, उस पर चर्चा के बाद निर्णय लेने पर सहमति बनी है. अधिवक्ता की ओर से विश्वविद्यालय को गाइडलाइन दिया गया है. यूनिवर्सिटी को अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि जो कर्मचारी योग्यता को पूरा करेंगे, अगर विश्वविद्यालय उसी के तहत काम करेंगे तो इस समस्या को सुलझाया जा सकता है.

अधिवक्ता की राय के अनुसार किस तरह से नियुक्त हुए है, कब से है और योग्यता क्या है, ऐसे ही कई विषयवस्तु को रखा गया है, उसमें 10 वर्ष के अनुभव होना भी जरूरी बताया गया है. एक पैरामीटर के तहत इन कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा. इस पैरामीटर में सुप्रीम कोर्ट के कुछ निर्णय का भी हवाला दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को जल्द मिलेगा मानदेय, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र


आरयी में अनुबंध पर 400 कर्मचारी
रांची विश्वविद्यालय में लगभग 400 कर्मचारी अनुबंध पर सेवा दे रहे हैं, जो लंबे समय से सेवा नियमित करने की मांग भी कर रहे हैं. उन्हीं कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण को लेकर ही सिंडिकेट में विशेष रूप से चर्चा हुई है. हालांकि इस दौरान कुल 32 मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. जेपीएससी (JPSC) की अनुशंसा के आधार पर विश्वविद्यालय शिक्षकों को प्रमोशन दिए जाने पर चर्चा हुई है.

साथ ही उन निर्णय पर सहमति प्रदान की गई है. सिंडिकेट एकेडमिक काउंसिल (Syndicate Academic Council) और वित्त समिति में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाई गई है. परीक्षा विभाग के लिए स्टाफ नियुक्ति पर भी सिंडिकेट के सदस्यों ने सहमति प्रदान की है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details