झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घरेलू मिठाइयों के हैं शौकीन तो इस नंबर पर करें डायल, मिलेगी हर वेराइटी की गुजिया - Peducia and Gujiya stalls

रांची में नगरीय प्रशासन निदेशालय लोगों को अब पारंपरिक मिठाई गुजिया बेचेगा. बुधवार (25 अगस्त 2021) को इसकी शुरुआत की गई. बहुत जल्द ही राजधानी के कई इलाकों में इसके स्टॉल लगाने की योजना है.

Peducia and Gujiya stalls will be sold in the capital
राजधानी में बिकेंगे पेड़ुकिया और गुजिया के स्टॉल

By

Published : Aug 26, 2021, 11:01 AM IST

रांची: राजधानी में मीठे के शौकीन लोगों के लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय पारंपरिक मिठाई गुजिया बाजार में उपलब्ध कराएगा. सोन चिरैया ब्रांड नाम से गुजिया रांची के विभिन्न बाजारों में उपलब्ध होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगरीय प्रशासन निदेशालय कार्यालय में बुधवार (25 अगस्त 2021) को इसकी विधिवत शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों के सपनों पर जर्जर स्टेडियम ने लगाया ब्रेक, जानवरों का चारागाह बना मल्टीपरपस बिल्डिंग

शुद्ध घी और खोआ से बनेगी गुजिया

निदेशालय की निदेशक विजया जाधव की उपस्थिति में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों नें पूजा अर्चना के साथ शुद्धता को बरकरार रखते हुए शुद्ध घी और खोआ से गुजिया बनाना शुरु किया. महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए खुद निदेशक विजया जाधव भी गुजिया बनाती दिखी. इसे मौके पर डीएमए निदेशक विजया जाधव ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय-शहरी आजीविका मिशन के तहत हम चाहते हैं कि इन महिलाओं का आर्थिक संवर्धन हो. अब इनके द्वारा निर्मित उत्पाद बाजार तक पहुंचेगा.

शहर में कई जगह लगाए जाएंगे स्टॉल

योजना के मुताबिक प्रथम चरण में रांची के महत्वपूर्ण स्थानों झारखंड मंत्रालय भवन, जुपमी भवन, नेपाल हाउस, अटल वेंडर मार्केट, बिग बाजार, न्यूक्लियस मॉल, कचहरी चौक जैसी जगहों पर इसके स्टॉल लगाए जाएंगे. इस उत्पाद का ब्रांड नेम होगा सोन चिरैया, जो केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. होम डिलिवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज या कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details