रांची: राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति की मांग को लेकर ढुल्लू महतो की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने ढुल्लू महतो के मामले में सरकार को जवाब पेश करने का आदेश दिया है. उन्होंने राज्य सरकार को 24 मार्च तक अपना जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.
क्या है पूरा मामला
धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो के राज्यसभा में मत देने की अनुमति की मांग के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में मामले पर सुनवाई की गई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने फिलहाल विधायक ढुल्लू महतो को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है. अदालत ने राज्य सरकार को 24 मार्च तक ढुल्लू महतो के मामले में अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को तय की गई है. 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है.