झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपने जन्मदिन पर बाइक की सवारी करते दिखे माही, फैंस ने गेट के बाहर से बनाया वीडियो - Dhoni did bike riding on his birthday in ranchi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन को खास बनाने एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या अपने भाई के साथ उनके फार्म हाउस पहुंचे. वहीं, फार्महाउस में माही बाइक राइडिंग कर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

Dhoni did bike riding on his birthday in ranchi
धोनी का जन्मदिन

By

Published : Jul 8, 2020, 6:38 AM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने जन्मदिन के मौके पर फार्म हाउस में बाइक राइडिंग करते दिखे. गेट के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बार-बार इस दौरान उन्हें आवाज फैंस आवाज देते नजर आए.

देखिए वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन को खास बनाने एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या अपने भाई के साथ उनके फार्म हाउस पहुंचे. वहीं, फार्महाउस में माही बाइक राइडिंग कर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. उनकी एक झलक पाने को लेकर फैंस फार्महाउस के बाहर घंटों इंतजार में बैठे रहे.

ये भी पढ़ें:झारखंड से लगे चीन को झटका, बंद हो गोड्डा में बन रहा पावर प्लांट: प्रदीप यादव

माही अपने फार्म हाउस के अंदर बाइक पर सवार चक्कर काटते नजर आए. इधर, उनके फैंस फार्महाउस के बाहर गेट के होल के जरिए माही को पुकारते और ताकते झांकते नजर आए. फैंस की आवाज सुनकर माही रूके जरूर, लेकिन गेट के नजदीक तक नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details