झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डॉ अजय के इस्तीफे पर बोले सांसद धीरज साहू, 'आलाकमान को फैसला लेना है आगे क्या करना है'

अनुच्छेद 370 पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई. इस फैसले का कांग्रेस के कुछ नेता समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं डॉ अजय कुमार के इस्तीफे पर झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि अब आलाकमान को फैसला लेना है कि क्या करना है.

By

Published : Aug 10, 2019, 12:50 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 1:19 AM IST

सांसद धीरज साहू

नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के सभी महासचिव, राज्यों के प्रभारी, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सभी सांसद मौजूद थे. केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 जो हटाया है उसी को लेकर इस बैठक में मंथन हुई.

धीरज साहू से बातचीत करते संवाददाता शशांक

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले का कांग्रेस के कुछ नेता समर्थन भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के कई नेताओं की अलग-अलग राय थी. इससे कांग्रेस आलाकमान नाराज है. बैठक के बाद झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है. अपना-अपना पक्ष रखा है, शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. इसमें भी इस मुद्दे पर फिर चर्चा होगी और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

'पार्टी की राय सभी को माननी होगी'
धीरज साहू ने कहा कि पार्टी की जो राय है वह सभी को माननी होगी. कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने चुपचाप असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया. कांग्रेस का मानना है कि वह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं कर सकती. कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि अनुच्छेद 370 पर सभी नेताओं की अलग-अलग राय न हो.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: ओम प्रकाश माथुर बने झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी

आलाकमान करेगी फैसला
वहीं, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने अपने निजी फायदे के लिए उनको टारगेट किया. वहीं धीरज साहू ने कहा कि अजय कुमार पहले भी इस्तीफा दिए, इस बार फिर इस्तीफा दिए हैं. अब आलाकमान को फैसला लेना है कि क्या करना है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details