रांची: झारखंड पुलिस में चितकबरा वर्दी पहनने पर रोक लगा दी गई है. केवल नक्सल अभियान या छापेमारी के दौरान ही पुलिस अधिकारी या करनी अब चितकबरा वर्दी पहन सकते हैं.
और पढ़े-छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस
डीजीपी का आदेश जारी
झारखंड के डीजीपी एमवी राव के आदेश पर इस संबंध में सभी जिलों के जैप, आईआरबी कि सभी बटालियन और सारी वाहनियों को इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिली थी कि पुलिस अधिकारी विधि व्यवस्था या कार्यालय ड्यूटी के दौरान भी इस तरह की वर्दी पहन रहे थे. शिकायत मिलने के बाद डीजीपी एमवी राव ने पूरे मामले की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान भी डीजीपी ने निर्देश दिया था कि सामान्य परिस्थिति में चितकबरा वर्दी ना पहने लेकिन इसके बावजूद कई पुलिस अधिकारी चितकबरा वर्दी पहनना नहीं छोड़ रहे थे.
कोरोना ड्यूटी में भी चितकबरा वर्दी पहन रहे थे अधिकारी
रांची समेत कई जिलों में पुलिस अधिकारी और कर्मी कोरोना ड्यूटी के दौरान भी चितकबरा वर्दी पहन रहे थे. ऐसे में अब स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में खास परिस्थितियों, अभियान या छापेमारी को छोड़ इस वर्दी को नहीं पहना जा सकता है.