झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला

सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सभी पक्षों को देखते हुए श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में ऑनलाइन दर्शन कराने का आदेश दिया.

Devotees will visit Baba Baidyanath Dham temple online
श्रावणी पूजा को लेकर हाई कोर्ट का फैसला

By

Published : Jul 3, 2020, 2:44 PM IST

रांचीः सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा. सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर हाई कोर्ट में बालाजी की तर्ज पर यह आदेश दिया गया है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत सरकार के रखे गए पक्ष को देखते हुए यह माना कि यह सिचुएशन इतने बड़े मेले के आयोजन का नहीं है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अभियान

अदालत ने याचिकाकर्ता के आग्रह को देखते हुए मंदिर में ऑनलाइन दर्शन का आदेश दिया है. अदालत ने सरकार को कहा कि इसमें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए उनके धर्म के प्रति आस्था को देखते हुए उन्हें ऑनलाइन दर्शन पूरे सावन में कराने को कहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details