रांचीः झारखंड के विकास आयुक्त के.के. खंडेलवाल हुए कोरोना संक्रमित - झारखंड के विकास आयुक्त के.के. खंडेलवाल कोरोना संक्रमित
11:46 August 17
रांचीः झारखंड के विकास आयुक्त के.के. खंडेलवाल हुए कोरोना संक्रमित
रांचीः झारखंड के विकास आयुक्त के.के खंडेलवाल भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. रविवार को उनके आवास पर सदर अस्पताल की टीम स्वाब लेने गई थी. रिम्स के आरटीपीसीआर लैब से हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल विकास आयुक्त डॉक्टरों की देखरेख में होम आइसोलेशन में ही हैं.
ये भी देखें-झारखंड में आज से शुरू होगा स्पेशल ड्राइव, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लिया गया फैसला
बता दें कि झारखंड की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक कई न्यायिक पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों समेत हाई प्रोफाइल लोग भी इसकी जद में आ चुके हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18 अगस्त को रांची में 20 जगहों पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाएगी.