रांची: राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर वामपंथी छात्र संगठन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की अधिक मुस्तैदी दिखी. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वामपंथ के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए .
आक्रोश मार्च
एक तरफ जहां सीएए और एनआरसी के विरोध में देशभर में आंदोलन, प्रदर्शन का दौर जारी है, तो वहीं अब इसके समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश मार्च निकाला.
अतिरिक्त जवानों की तैनाती
इस आक्रोश मार्च के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों के विरोध में जमकर नारे लगाए गए. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी गो बैक, झारखंड को जलाया तो खुद जल जाओगे, जैसे नारों के साथ घंटों अल्बर्ट एक्का चौक के पास प्रदर्शन किया. एबीवीपी के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी दिखी. किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, पति की मौत के बाद पत्नी की भी रूक गई सांस, एक चिता पर अंतिम संस्कार
'वामपंथी छात्र संगठन गो बैक'
बता दें कि सोमवार को वामपंथी छात्र संगठनों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया था और एबीवीपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर वामपंथी छात्र संगठन गो बैक के नारे लगाए.