झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर धोनी के परिवार को धमकी पर रांची में उबाल, खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन - सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी समेत परिवार को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद रांची में उबाल है. झारखंड के युवा क्रिकेटर सत्यम राय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

Demonstration in Ranchi after threatening Dhoni on social media, Dhoni threatened on social media, news of Dhoni, सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी देने के बाद रांची में प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी, धोनी की खबरें
खिलाड़ियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 11, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 3:33 PM IST

रांची:चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में धोनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न होने से सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकियों से रांची के प्रशंसकों में उबाल है. इसी कड़ी में झारखंड के युवा क्रिकेटर सत्यम राय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की.

देखें पूरी खबर
विरोध प्रदर्शनदरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बुधवार को 168 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग 10 रन से हार गई थी . मैच के बाद कप्तान धोनी समेत सीएसके के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बने. इस हार के बाद धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी बेटी समेत पूरे परिवार को कथित तौर पर धमकियां दी गईं. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया.

ये भी पढ़ें-देवघर के बैद्यनाथ धाम में आज से 1 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन, भक्तों में खुशी


लोग हैं आक्रोशित
राजधानी के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. लगातार धोनी के फैंस इस मामले से संबंधित लोगों पर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर युवा खिलाड़ियों ने 'खिलाड़ियों का सम्मान करो' लिखा एक बैनर लेकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ इस तरीके का बर्ताव किया जाता है. इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय.

Last Updated : Oct 16, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details