रांची:चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में धोनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न होने से सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकियों से रांची के प्रशंसकों में उबाल है. इसी कड़ी में झारखंड के युवा क्रिकेटर सत्यम राय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की.
सोशल मीडिया पर धोनी के परिवार को धमकी पर रांची में उबाल, खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन - सोशल मीडिया पर धोनी को धमकी
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी समेत परिवार को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद रांची में उबाल है. झारखंड के युवा क्रिकेटर सत्यम राय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-देवघर के बैद्यनाथ धाम में आज से 1 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन, भक्तों में खुशी
लोग हैं आक्रोशित
राजधानी के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. लगातार धोनी के फैंस इस मामले से संबंधित लोगों पर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर युवा खिलाड़ियों ने 'खिलाड़ियों का सम्मान करो' लिखा एक बैनर लेकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ इस तरीके का बर्ताव किया जाता है. इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय.