रांची: लोकसभा चुनाव 2019 में आरजेडी की करारी हार हुई है. झारखंड से लेकर बिहार के लोकसभा के तमाम सीटों पर आरजेडी को खाली हाथ रहना पड़ा. वहीं झारखंड में महागठबंधन के साथ राष्ट्रीय जनता दल दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इन दोनों सीटों पर आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा.
झारखंड RJD प्रदेश अध्यक्ष की इस्तीफे की मांग इस्तीफे की मांग
इसे लेकर पार्टी के अंदरखाने में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा को लेकर स्वर तेज हो गए हैं. आरजेडी के अंदरखाने में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और आरजेडी युवा अध्यक्ष की इस्तीफे की मांग हो रही है.
आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्या कहा
आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ी गई थी, लेकिन दोनों सीटों पर आरजेडी की करारी हार हुई है. जिसके पूरे खामियों का श्रेय संगठन पर जाता है. ऐसे में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और आरजेडी युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में बैंककर्मी से 6 लाख की लूट, कर्मी को मारी गोली
'कभी भी इस्तीफा दे सकता हूं'
वहीं, गौतम सागर राणा ने अपनी सफाई में कहा कि सदन में अध्यक्ष पद पूरी जिम्मेवारी के साथ ली थी. झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़े थे. इस विकट परिस्थिति में पार्टी को छोड़कर जाने की स्थिति अभी नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में उन्होंने इस्तीफे की बात उठाई है. अगर इस समय में पार्टी मुझे इस्तीफा मांगती है तो वो देने को तैयार हैं. रही बात नैतिक जिम्मेवारी की, तो कभी भी इस्तीफा दे सकता हूं.