झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर जा रहे 11 मजदूरों को दिल्ली पुलिस ने पकड़कर शेल्टर होम भेजा

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते कुछ मजदूर पलायन कर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल दिए थे. जिनको दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर शेल्टर होम भेज दिया.

Delhi Police caught 11 laborers  and sent them to the shelter home
दिल्ली पुलिस

By

Published : May 5, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:देश में लॉकडाउन फेज 3 शुरू हो चुका है. जिसके चलते झारखंड के कुछ मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल दिए थे. तभी रास्ते में एम्स के पास उन्हें साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी की पुलिस मिल गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़कर शेल्टर होम भेज दिया.

देखिए पूरी खबर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुल 11 मजदूर थे और पुलिस ने उनसे आग्रह किया कि आप लोग शेल्टर होम में रहिए आप लोगों को किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं दिल्ली सरकार के सामने मुसीबतें खड़ी हो गई है कि सारे मजदूर जब दिल्ली से अपने गांव चले जाएंगे तो दिल्ली में काम कौन करेगा. इसी को लेकर दिल्ली सरकार लगातार यही कोशिश कर रही है कि लोगों को दिल्ली से बाहर ना जाने दिया जाए, नहीं तो आधी फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी. क्योंकि सारी फैक्ट्रियां मजदूर के भरोसे ही चलती है. सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है कि किसी भी मजदूर को दिल्ली से बाहर ना जाने दिया जाए मजदूर चले जाएंगे तो मुश्किल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details