झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में बहस जारी, तत्कालीन वित्त सचिव ने कहा- बजट बनाने में मेरा योगदान नहीं

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस जारी है. शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में हुई सुनवाई में तत्कालीन वित्त सचिव फूलचंद सिंह ने अपनी दलील में कहा कि बजट बनाने में मेरा योगदान नहीं है. मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

Defense debate continues in Doranda Treasury case of fodder scam in Ranchi
Defense debate continues in Doranda Treasury case of fodder scam in Ranchi

By

Published : Aug 21, 2021, 9:23 PM IST

रांची: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार के मामले में हर रोज सुनवाई हो रही है. इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस लगातार जारी है. शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई में तत्कालीन वित्त सचिव फूलचंद सिंह ने कहा कि बजट बनाने में मेरा योगदान नहीं है. इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अदालत में बहस जारी है. अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.


इसे भी पढ़ें- डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में डे-टू-डे सुनवाई जारी, लालू यादव समेत 110 लोग हैं आरोपी



आरजेडी सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में बचाव पक्ष की ओर से लगतार बहस जारी है. मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत एसके शशि की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान तत्कालीन वित्तीय सचिव फूलचंद सिंह ने अदालत ने कहा कि बजट बनाने में मेरा कोई योगदान नहीं रहा है और ना ही मेरे तक इससे जुड़ा कोई भी दस्तावेज पहुंचा.


लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले में सुनवाई सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में लगातार चल रही है, सुनवाई अब आखरी स्टेज पर है. अभियोजन पक्ष ने 575 गवाहों के बयान के आधार पर बहस पूरी की है. वहीं मामले में बचाव पक्ष 27 आरोपियों की गवाही के आधार पर बहस पूरा करेगी. जिसके बाद सीबीआई के विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. चारा घोटाला का यह सबसे बड़ा मामला है, ऐसे में लालू प्रसाद यादव समेत सभी आरोपियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में बचाव पक्ष में लालू समेत अन्य आरोपियों ने कुल 26 गवाही दर्ज कराई थी. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद समेत 110 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details