झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टोक्यो ओलंपिक 2020ः बेहतरीन रही दीपिका की शुरुआत, पहले दिन के प्रदर्शन से माता-पिता खुश

भारत ने टोक्यो ओंलपिक अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दिन तीरंदाजी में भारत की ओर से दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 663 प्वाइंट्स के साथ 9वां स्थान हासिल किया है. बेटी के इस प्रदर्शन पर मां-पिता ने खुशी जाहिर की है.

deepika-parents-expressed-happiness-on-securing-9th-rank-in-tokyo-olympics-2020
तीरंदाजी दीपिका कुमारी

By

Published : Jul 23, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 11:00 AM IST

रांची: टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के पहले दिन ही भारत के तीरंदाजी दीपिका कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले दिन रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी ने 663 प्वाइंट के साथ 9वां रैंक हासिल किया है. 9वां रैंक हासिल करने के साथ ही दीपिका कुमारी के पिता शिवनारायण महतो और माता गीता देवी ने खुशी जाहिर की है. बेटी के प्रदर्शन पर पिता शिव नारायण महतो ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी बेटी और हमारे दामाद इस बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर आएंगे.

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympic 2020 Day 1: अच्छी शुरुआत के बावजूद दीपिका कुमारी ने हासिल किया 9वां स्थान


तीरंदाज दीपिका की माता ने कहा कि हमारी बेटी सिर्फ हमारा नाम ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड और पूरे देश का नाम ऊंचा करने गई है. इसीलिए हम गर्व महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही उम्मीद है कि हमारी बेटी और दामाद टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, पिता शिवनारायण महतो बताते हैं कि इस बार हमारी उम्मीद दोगुना इसलिए है कि इस बार हमारी बेटी और दामाद दोनों एक साथ ओलंपिक खेलने गए हैं. गोल्ड मेडल जीतने की दावेदारी ज्यादा बढ़ गई है. दीपिका के माता पिता ने भगवान पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार दीपिका और उनके दामाद भारत को जीत जरुर दिलाएंगे.

दीपिका के मां-पिता ने जाहिर की खुशी

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रही झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी तीरंदाजी में वर्ल्ड नंबर वन है. हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता है. जिससे ओलंपिक में उनसे मेडल लाने की लोगों की उम्मीद और भी बढ़ गई है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details