झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सहायक पुलिसकर्मी पुष्पा कुल्लू की मौत पर सियासत, भाजपा ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेवार

रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में शामिल पुष्पा कुल्लू की हुई मौत पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार मानते हुए परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख की सहायता देने की मांग की है.

death of assistant policeman Pushpa Kullu
death of assistant policeman Pushpa Kullu

By

Published : Oct 1, 2021, 9:07 PM IST

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में शामिल पुष्पा कुल्लू की हुई मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपने आंदोलन को मूर्त गति दे रहे थे. लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना कदम के कारण इतनी बड़ी घटना घटित हुई है.

दीपक प्रकाश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 सितंबर से चल रहे आंदोलन में महिला सहायक पुलिसकर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चे के साथ बारिश के मौसम में भीगने और खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आमानवीय चेहरा के कारण इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ी हुई है और पुष्पा कुल्लू की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुष्पा कुल्लू को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और इस शोक की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है.

राज्य सरकार अविलंब दे मुआवजा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार से पुष्पा कुल्लू के परिजनों को अविलंब 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन के साथ है.

सहायक पुलिसकर्मी पुष्पा कुल्लू के परिजनों से मिला भाजपा शिष्टमंडल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिसकर्मी पुष्पा कुल्लू के गुमला जिला कामडारा प्रखंड के गाड़ा लोयंगा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पुष्पा कुल्लू के पिता अमित कुल्लू ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि उनके परिवार को राज्य सरकार के द्वारा किसी प्रकार का सहायता नहीं मिली है. पुष्पा कुल्लू की मां ने कहा कि उनकी बेटी मरते दम तक तन-मन के साथ राज्य की सेवा की. लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा का वे लोग दंश झेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details