झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवक का शव बरामद, शादी समारोह में शामिल होने परहेपाट गांव गया था युवक - ranchi news

रांची के गांव बड़काटोली रातू निवासी रंजीत उरांव नामक युवक का शव बरामद किया गया है. रंजीत परहेपाट गांव शादी समारोह में शामिल होने गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शौच के लिए निकला रंजीत नाले में गिरकर डूब गया और उसकी मौत हो गई.

man dead body found in ranchi
युवक का शव बरामद

By

Published : Apr 19, 2021, 11:09 AM IST

रांची: जिला के रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट लोहराटोली स्थित नाला से गांव बड़काटोली रातू निवासी 25 वर्षिय रंजीत उरांव का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि वह शौच के लिए गया था. इस बीच नाला में गिरकर डूबने से उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों में तेजी से फैल रहा कोरोना, इंस्पेक्टर सहित दो की मौत

दरअसल, रंजीत अपने गांव से परहेपाट रविवार को बारात आया था जो शाम में विदा हो गयी थी. रंजीत अपनी दीदी सीतामनी के ससुराल परहेपाट में ही रुक गया था. रातू पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया है और घटना की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details