रांची:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में गुरुवार से बचाव पक्ष की ओर से बहस शुरू हो गई है. सुनवाई के पहले दिन सीबीआई की विशेष अदालत में तत्कालीन वित्तीय सचिव फूलचंद सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में उनका बचाव किया. बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वित्त संबंधित जानकारी पेश की गई. बहस के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें- रांची डीसी की कार्यप्रणाली पर झारखंड हाई कोर्ट नाराज, पूछा- क्यों बार-बार बदला जा रहा शपथ पत्र?
डे-टू-डे होगी सुनवाई
लालू प्रसाद यादव से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई अब आखिरी चरण में है. बता दें कि इस मामले में अब डे-टू-डे सुनवाई चल रही है. अभियोजन पक्ष ने 575 गवाह के बयान के अधार पर बहस पूरी की है. वहीं मामले में बचाव पक्ष 27 आरोपियों की गवाही के आधार पर बहस पूरी करेगी. जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी को चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला माना जाता है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव समेत सभी आरोपियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि डाेरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई थी. जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत 170 लोगों को आरोपी बनाया गया था. फिलहाल 110 लोगों पर ट्रायल चल रहा है. अब तक इस मामले के 37 आरोपियों का निधन हो चुका है. पूरे मामले में बचाव पक्ष की तरफ से 27 गवाही दर्ज कराई गई है.