झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JCECE ने ऑनलाइन मांगे आवेदन, एमबीबीएस-बीडीएस में नामांकन के लिए तिथि निर्धारित

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्स में नामांकन को लेकर तिथि को निर्धारित कर दी है. इसके लिए 6 से 10 दिसंबर तक नामांकन होंगे.

date set for nomination of MBBS-BDS in ranchi
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद

By

Published : Nov 28, 2020, 10:56 AM IST

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्स में नामांकन को लेकर 6 से 10 दिसंबर तक तिथि निर्धारित की है. इसमें एमबीबीएस, बीडीएस के साथ-साथ आयुष कॉलेजों में संचालित ग्रेजुएशन में नामांकन होंगे. वहीं पर्षद की ओर से इंजीनियरिंग में नामांकन को लेकर रिक्त सीटों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है. 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा सीटों के आवंटन के लिए विकल्प भरा जाएगा. वहीं, तमाम मेडिकल कॉलेजों में अभ्यर्थियों से जुड़े कागजातों का स्क्रुटनी की जाएगी. उनकी प्रमाण पत्रों की जांच होगी. उसके बाद ही नामांकन होगा. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस और आयुष कॉलेजों में नामांकन को लेकर तमाम तैयारियां ओर से कर ली गईं हैं.

ये भी पढ़े-सोबरन सोरेन का मनाया गया 63वां शहादत दिवस, CM सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रिक्त सीटों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
इसके साथ ही इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए ली गई काउंसलिंग के बाद खाली पड़ी सीटों पर दोबारा आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत रिक्त सीटों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित हुई है. इंजीनियरिंग में डिपार्टमेंट बदलने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 2 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी. फिर 3 से 5 दिसंबर तक सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना है. 7 से 10 दिसंबर तक सीटें दे दी जाएंगी और नामांकन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details