रांची: मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. इसे लेकर विषयवार परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. काॅलेज की ओर से यूजी छठी और पीजी चौथी सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी.
इसे लेकर 14 सितंबर को परीक्षा की तारीख तय की गयी है. दो सीटिंग में परीक्षा होगी. पहले दिन फर्स्ट सीटिंग में बंगाली, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, होम साइंस, संस्कृत, उर्दू, नागपुरी मुंडारी की परीक्षा होगी. जबकि दूसरे सीटिंग में इतिहास, फिलॉसफी और साइकोलॉजी की परीक्षा होनी है. अंतिम परीक्षा 28 सितंबर को होगी. परीक्षार्थी काॅलेज के वेबसाइट के जरिये परीक्षा देंगे. जो लगभग तीन घंटे की होगी. जारी सूचना में कहा गया है कि नन सीबीसीएस, सीबीसीएम और एक वर्षीय आमनत कोर्स की फाइनल परीक्षा ली जा रही है. कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी काॅलेज सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ले रही है. इसी दौरान फाइनल परीक्षा भी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-स्थानीय नीति का फिर निकला जिन्न, सीएम ने कहा- रिव्यू होगी पॉलिसी