झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में तैयार हो रहा है अपराध का बहीखाता, 4 से 10 की गई स्पेशल टीम के सदस्यों की संख्या - Ranchi Police Special-10 Team

रांची में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अपराधियों की कुंडली तैयार करा रही है. अपराधियों की सूची बनाने में जुटी टीम के सदस्यों की संख्या को 4 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है. अब पुलिस की स्पेशल-10 टीम अपराधियों का पूरा बहीखाता तैयार करेगी.

database-of-criminals-is-being-prepared-in-ranchi
अपराध का बहीखाता

By

Published : Mar 14, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:09 AM IST

रांची: राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस उनकी कुंडली बना रही है. अपराधियों की कुंडली में उनकी तस्वीर के साथ उनके अपराध और जमानतदारों का पूरा ब्यौरा रहेगा. कुंडली बनाने के इस काम में जहां पहले स्पेशल-4 की टीम काम कर रही थी वहीं अब काम को सही दिशा में बढ़ते देख इस टीम में 6 और नए सदस्यों को जोड़ा गया है. इस तरह अब स्पेशल-10 अपराधियों की कुंडली का खाका तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें-ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया
तैयार हो रहा है अपराधियों का डौजियर
राजधानी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी में जुटी है. राजधानी में छोटे से लेकर बड़े गैंग्स का बहीखाता तैयार किया जा रहा है. रांची पुलिस की स्पेशल-10 टीम राजधानी में सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार कर रही है. जिसमें अपराधियों के नाम, उनके अपराध का ब्यौरा, जमानतदारों के नाम शामिल रहेंगे.

सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार

स्पेशल-10 की टीम राजधानी में सक्रिय अपराधियों की डोजियर तैयार कर रही है. जिसमें उनके जमानतदारों तक के नाम शामिल किए जा रहे हैं. इसमें संपत्ति मूलक अपराध, मसलन डकैती, लूट, गृहभेदन, वाहन, मोबाइल की चोरी और चोरी के सामान की खरीद करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. इसके अलावा संगठित अपराध, शातिर गैंग के सारे अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. सूची में छोटे संगठित गैंग के कितने अपराधी जेल में बंद हैं, कितने सजायाफ्ता या विचाराधीन हैं, इसकी भी जानकारी स्पेशल टीम इकट्ठा कर रही है. वहीं अलग-अलग तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है और उसकी अलग सूची बनायी जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- रांची में डॉक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड, घर मे फंदे से लटका मिला शव

चार कैटेगरी में बनेगा अपराध की कुंडली

रांची के सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के सत्यापन के लिए कुल चार कैटेगरी निर्धारित की गई है. A कैटेगरी में वैसे अपराधियों को रखा गया है जो लेवी और रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. B कैटेगरी में वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है. जो लूट जैसे कांडो में शामिल रहे है C कैटेगरी में वैसे अपराधियों को रखा गया है जो इंटर स्टेट गैंग से तालुकात रखते है और D वैसे अपराधियों को रखा गया है जो लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

थानावार तैयार हो रहा है अपराधियों की सूची

सिटी एसपी के अनुसार पुलिस के द्वारा थानावार अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. रांची के बरियातू ,अरगोड़ा, लोअर बाजार, चुटिया और लालपुर थाना क्षेत्र में 60 से अधिक अपराधियों की सूची पुलिस ने तैयार कर लिया है. इन अपराधियों पर उसके जुर्म के अनुसार सीसीए, जमानत रद्द, सीआरपीसी की धारा 110 या फिर थाना हाजिरी लगाने की कार्रवाई की जाएगी.

जेल में बंद अपराधियों पर भी निगरानी

रांची पुलिस की स्पेशल 10 टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे जेल में बंद अपराधियों से मिलने वालों पर भी पूरी निगरानी रखे. सप्ताह में एक दिन जेल जाकर वांटेड अपराधियों से मिलने वाले लोगों की सूची का अध्ययन करें. साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि वह जेल में बंद अपराधियों के आगंतुकों, सहयोगियों, परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर, पूरा पता और पहचान प्राप्त कर उनकी निगरानी रखेंगे.

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details