झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जल संचयन को लेकर डालसा करेगी लोगों को जागरुक, सरकारी योजनाओं का भी करेंगे प्रचार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर अब लोगों को उनके अधिकार और सरकारी योजनाओं को लेकर जागरुक करने का कार्य करेंगे. इसके अलावा वालंटियर जल संचय और जनशक्ति अभियान की दिशा में भी काम करेंगे.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार केंद्र

By

Published : Jul 30, 2019, 11:55 PM IST

रांची: लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर अब सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का काम करेंगे. इसके तहत लोगों को उनके अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

बता दें कि पारा लीगल वालंटियर विधिक सेवा केंद्र में काम करते हैं. जो पीड़ित लोगों की सहायता करने का काम करते हैं.

वहीं डालसा सचिव फहीम किरमानी ने बताया कि झारखंड में इस बार मानसून में देरी के कारण महत्वाकांक्षी योजना जलशक्ति अभियान के दिशा में भी पारा वालंटियर काम करेंगे. इसमें पहाड़ी इलाकों में और गांव में लोगों को जल संचयन को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details