रांचीःसाइबर अपराधी हर दिन नये-नये हथकंडे अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब शॉर्ट टर्म लोन एप के नाम पर भी ठगी की जा रही है. इसके साथ ही साइबर अपराधी अब न्यूड तस्वीर मैसेज कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में सामने आई है.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: साइबर अपराधियों के निशाने पर एटीएम, जानिए कैसे होती है ठगी और इससे बचने के क्या हैं उपाय
बरियातू जोड़ा तालाब के रहने वाले इशांत साकेत ने लोन एप से चार हजार रुपये ऑनलाइन कर्ज लिया था, जिसका उसने भुगतान भी कर दिया. इसके बावजूद साइबर अपराधी उन्हें फोन कर उनसे पैसे की डिमांड कर रहे थे. इनकार करने पर फोटो शॉप के जरीए उनके चेहरा लगाकर अश्लील फोटो परिजनों को भेजने की धमकी दी जा रही है. अगर राशि भुगतान नहीं किया तो अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा. इस संबंध में इशांत ने बरियातू थाने में तीन मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बरियातू पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से उस नंबरों का डिटेल निकाल रही है.
इशांत साकेत के अनुसार हार्ड मनी एप से कुछ दिनों पहले चार हजार रुपए कर्ज लिया. उस राशि को निर्धारित समय में चुका भी दिया. इसके बाद एक नंबर से फोन आया और कहा कि आपने अब तक राशि का भुगतान नहीं किया और फाइन के साथ बीस हजार रुपये जमा करना होगा. इशांत ने बताया कि उस रकम को भी दिए गए बैंक खाता में जमा कर दिया. इसके बाद फिर फोन किया और कहा कि उनका राशि अब तक बकाया है और बीस हजार रुपये जमा करना होगा. इसके बाद पैसा जमा करने से इंकार किया तो फोन करने वाले ने धमकी दी और कहा कि अगर राशि जमा नहीं करता है तो तुम्हारी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाए. बता दें कि साइबर अपराधियों ने कुछ तस्वीरें इशांत के परिजनों को भेज दिया है.
हाल के दिनों में हार्ड कैश ऐप के जरिए छोटे-छोटे लोन देने की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं. इस ऐप के जरिए साइबर अपराधी पहले 2 से 10 हजार रुपये का लोन उपलब्ध कराते हैं. इसके बाद ऐप के जरिए मोबाइल परमिशन लेकर कांटेक्ट और फोटो वीडियो का एक्सेस ले लेते हैं. इसके बाद लोन राशि के एवज में निजी फोटो, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते हैं. पैसा नहीं देने पर कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं.