रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराधियों की ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन साइबर अपराधी किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां सचिवालय कर्मी शंभू सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने गैस कनेक्शन के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली.
अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंचे शंभू सिंह ने बताया कि उन्हें एक गैस का कनेक्शन लेना था, जिसके लिए उन्होंने 6 अगस्त को ऑनलाइन भारत गैस एजेंसी में अप्लाई किया. इस दौरान कथित गैस एजेंसी की तरफ से शंभू सिंह को फोन करके कहा गया कि आप फिलहाल अपने बैंक अकाउंट से मात्र 20 रुपये उनके खाते में जमा करा दें. 20 रुपए जमा कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने शंभू सिंह से उनके खाते की डिटेल ली. कथित तौर पर गैस एजेंसी के द्वारा शंभू सिंह को दोबारा फोन किया गया और बताया गया कि आपकी बुकिंग कंफर्म हो गई है. अब आपके घर पर सिलिंडर पहुंचा दिया जाएगा, जिसके बाद बाकी की रकम का भुगतान करना होगा.