रांचीः अगर आप नए साल या फिर क्रिसमस के अवसर पर अपने दोस्तों को ऑनलाइन गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो जरा होशियार रहें. साइबर अपराधियों के द्वारा बनाए गए Fake Commercial Websites को लेकर सचेत रहने की जरूरत है नहीं तो आपके पैसे साइबर अपराधियों के पास चले जाएंगे. साइबर अपराधी Original Commercial Websites के अक्षरों में हेरफेर कर साइबर अपराधी फेक वेबसाइट बना रहे हैं जिसके जरिए वो लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अब दो साल तक कॉल का डेटा सुरक्षित रखेंगी टेलीकॉम कंपनियां
ठगी के लिए बिछाया जाल
पर्व त्यौहार का मौसम साइबर अपराधियों के लिए बड़ा मौका साबित होता है. कोविड संक्रमण के बाद उपजी परिस्थितियों की वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तरजीह देते हैं. भारत में पर्व त्योहारों के दौरान एक दूसरे को गिफ्ट देने और खरीदारी करने का रिवाज है. भारी संख्या में कमर्शियल कंपनियां ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेच रही हैं. ऐसे में ग्राहक अपने मित्रों या फिर परिवार के लोगों को गिफ्ट देने के लिए ऑनलाइन सामान खरीद कर उनके पते पर भेजते हैं. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधियों ने एक बड़ा जाल बिछा कर रखा है. झारखंड में साइबर अपराध का ये नया तरीका सामने आया है.
साइबर अपराधियों ने ओरिजिनल वेबसाइट के अक्षरों में हेरफेर कर अपने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बना रखे हैं. सीआईडी एसपी कार्तिक एस के अनुसार पर्व त्योहारों के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग में सावधानी बरतने की जरूरत है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप अमेजन से कोई खरीदारी कर रहे हैं, ऐसे में साइबर अपराधियों ने Amazon के O अक्षर को हटाकर zero यानी शून्य लगा देते हैं और उसके नाम से फेक बेबसाइट बना लेते हैं. उपभोक्ता खासकर नए जब इंटरनेट पर अमेजन तलाशते हैं तो उसे फेक यानी जीरो वाला साइट मिल जाता है. ऐसे फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन वैसे ही भुगतान का ऑप्शन होता है. ऐसे में लोग ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी ना बरतते हुए पैसा दे देते हैं लेकिन उन तक उनका खरीदा हुआ सामान नहीं पहुंच पाता है.
बल्क मैसेजिंग ऐप का प्रयोग
फेक वेबसाइट के लिए साइबर अपराधी बल्क मैसेजिंग ऐप का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस ऐप के माध्यम से एक साथ सैकड़ों लोगों को मैसेज भेजा जा सकता है. इस ऐप के जरिए भेजा गया मैसेज ठीक वैसी रहता है, जैसे संबंधित कंपनी या बैंक ने भेजा हो. क्रेडिट मैसेज भेजकर रुपया उड़ाने का ट्रेंड चल रहा है. साइबर अपराधी ठीक वैसा मैसेज भेजते हैं, जैसी कंपनी भेजती है और इसी चक्कर में आम लोग फंस जाते हैं, जिसके बाद उनके खातों से पैसे गायब हो जाता है.
व्याकरण अशुद्धियां पर ध्यान देने से असली नकली की पहचान होगी
अगर आप लोग थोड़ा सा भी जागरूक हो जाए तो साइबर अपराधियों की दाल कहीं नहीं गलेगी. जब भी साइबर अपराधी बल्क मैसेज के जरिए मैसेज भेजते हैं तो उसमें व्याकरण की अशुद्धियां होती हैं. मान लीजिए कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कोई मैसेज आता है तो बैंक का जो फॉर्मेट है उसी के अनुसार आएगा. अगर साइबर अपराधी उसकी कॉपी करते हैं तो यह आसान नहीं है ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखने में साइबर अपराधी व्याकरण की अशुद्धियां करते हैं. साइबर अपराधियों के मैसेज को अगर ध्यान से देखा जाए तो ठगी से बचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- खास सीरियल नंबर की नोट के बदले अधिक रुपये का दावा 'फेक'- RBI नहीं देता ऐसे ऑफर
यूआरएल की समझ बचाएगा ठगी से
रांची के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट राहुल के अनुसार पर त्योहार के समय साइबर अपराधी थोड़ा ज्यादा ही सक्रिय हो जाते हैं. क्रिसमस और नया साल का मौका है तो ऐसे में एक बार फिर से साइबर अपराधी बेहद सक्रिय हैं. ऐसे में आपको यह समझना होगा कि साइबर अपराधियों की चाल का मुकाबला कैसे करें. सबसे पहले यह जान लें कि किसी भी फेक साइट का यूआरएल https से शुरू होती है और इसमें लॉक का आइकन नहीं होता. जबकि सुरक्षित वेबसाइट https से शुरू होती हैं और लॉक आइकन के साथ होती है, इसका मतलब है कि वेबसाइट सुरक्षित हैं. सबसे पहले यूआरएल की जांच करें. इस बात को सुनिश्चित कर लें कि यह असली साइट है. जब भी आपसे कोई ई-मेल पर आपकी जानकारी मांगे तो बिलकुल मत दीजिए. ज्यादातर उन वेबसाइट के माध्यम से ठगी की जाती है, जिनका आप पहले से उपयोग करते हैं, आपको कोई प्रलोभन, ऑफर दे तो झांसे में बिल्कुल ना आएं.
ऑनलाइन लुभावने ऑफर से बचें
अक्सर कुछ साइट हमसे कुछ फॉर्म भरने के लिए कहती है. जिसमें हमसे जुड़ी जानकारी मांगी जाती हैं, जैसे-नाम, बैंक खाता नंबर, जन्मतिथि, पता, पैन कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर. ऐसी साइट पर अपनी निजी और गोपनीय जानकारी उपलब्ध ना कराएं. अपरिचित वेबसाइट पर विजिट करने से बचें और पंजीकरण करते समय सावधान रहें. खासकर ऑनलाइन लेन-देन करते समय सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें और उससे जुड़ी हुई जानकारियां अच्छी तरह पढ़ लें. कोई भी यूआरएल यूज करने के लिए डोमेन नेम का ख्याल जरूर रखें. साइबर एक्सपर्ट के अनुसार कन्फ्यूजिंग वेबसाइट का यूआरएल और लुक बेहद खतरनाक होता है. फ्रॉड यूआरएल आपका पर्सनल और प्राइवेट डेटा चुरा सकता है. इसलिए यूआरएल को ध्यान से समझें और फिर वेबसाइट को क्लिक करें.
वेबसाइट से ज्यादा ऐप सुरक्षित
साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार जिस तादात में साइबर अपराधियों ने फेक वेबसाइट का निर्माण कर रखा है. उसमें ठगी की संभावनाएं बहुत ज्यादा है. ऐसे में जरूरत है कि कोई भी गिफ्ट या फिर किसी दूसरे सामान की खरीदारी करनी हो तो आप कमर्शियल वेबसाइट के ऐप का प्रयोग करें ऐप पर ठगी के चांसेस बेहद कम होते हैं.