झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर ठगों ने रांची DC के नाम बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, मांग रहे पैसे

रांची डीसी छवि रंजन के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया गया है. इस फर्जी अकाउंट के जरिए साइबर अपराधी लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं. सोमवार को कई लोगों को डीसी के फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजा गया और उनसे पैसे की मांग की गई.

cyber criminal created fake facebook account of ranchi dc
डीसी छवि रंजन

By

Published : May 4, 2021, 10:06 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. साइबर अपराधी उनके फेसबुक अकाउंट का फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करें स्थगितः रामेश्वर उरांव


फेक आईडी से पैसों की मांग
साइबर अपराधियों की ओर से फेक आईडी से उपायुक्त रांची के फेसबुक प्रोफाइल के कई मित्रों को सोमवार को मैसेज किया और पैसों की मांग की गई. इसके तहत 9455154044 नंबर के माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है. साइबर अपराधियों ने फोन पे के माध्यम से पैसों की मांग की. इसका नंबर 9455154044 है.


एसएसपी को दी गई जानकारी
उपायुक्त के फेसबुक अकाउंट का फेक आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल करने की जानकारी एसएसपी को दी गई है. एसएसपी से जल्द फेक फेसबुक आईडी को बंद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details