झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 6 अप्रैल से 6 मई तक आवेदन आमंत्रित, 13 भाषाओं में ली जाएगी परीक्षा - रांची न्यूज

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन लेवल प्रोग्राम के लिए पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन मोड में लिए जाएंगे.

CUET registration dates announced
CUET registration dates announced

By

Published : Apr 3, 2022, 7:03 PM IST

रांची:सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहली बार एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट (CUET) लिया जा रहा है. एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन 6 अप्रैल से लिए जाएंगे, जो 6 मई तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से लिया जा रहा है. एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी जानकारी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट जारी कर दी गई है. इतके अलावा एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी तमाम जानकारी तय समय पर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी जाएगी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रबंधक ने बताया कि परीक्षा की तारीख निर्धारित कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें:आरयू के रेडियो खांची 90.4 एफएम में होगा स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रसारण, NCERT ने तैयार किया ऑडियो पॉडकास्ट

13 भाषाओं में होगी परीक्षा:झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अलावा देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में ओब्जेक्टिव बेस्ड मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे. एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन मोड में लिए जाएंगे. यह टेस्ट 13 भाषाओं में लिए जा रहे हैं. जिसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा शामिल हैं. टेस्ट में सभी प्रश्न 12 वीं स्तर के होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details