झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IAS पूजा सिंघल के CA के घर से मिले करोड़ों रुपए, ईडी ने किया जब्त, पूछताछ जारी - Jharkhand news

अवैध खनन के मामले में झारखंड सहित कई राज्यों में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस छापेमारी में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए के घर से भी करोड़ों रुपए मिले हैं.

Crores of rupees have been found from house of Pooja Singhal CA
Crores of rupees have been found from house of Pooja Singhal CA

By

Published : May 6, 2022, 6:48 PM IST

रांची:आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के घर से ईडी की टीम ने करोड़ों रुपए बरामद किया हैं. ईडी की टीम ने रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर के सोनाली-मोनिका अपार्टमेंट में रहने वाले सीए सुमन के यहां दबिश दी थी. जांच के दौरान सुमन के घर से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:ईडी की छापेमारी में धनकुबेर निकलीं IAS पूजा सिंघल, करोड़ों रुपए गिनने के लिए मंगाई गईं मशीनें

पूजा सिंघल के सीए सुमन के यहां से करोड़ों रुपए के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात भी ईडी के हाथ लगी है. ईडी की टीम ने कागजात और पैसे को ले जाने के लिए तीन बड़े बड़े बक्से भी मंगाए गए हैं. पैसों के गिनने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद उन्हें बक्सों में सील कर ले जाया जाएगा. हालांकि सीए के घर से कितने रुपए बरामद हुए हैं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पूजा सिंघल के एक घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं. इसकी गिनती के लिए 16 मशीनें मंगाई गई हैं.

कहां-कहां हो रहा रेडःपंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है. ईडी के रेड कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार यह रेड देर रात तक चल सकती है. फिलहाल कौन कौन से दस्तावेज हाथ लगे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details