रांची: राजधानी के बरियातू इलाके में एक ज्वेलरी दुकान को लूटने की कोशिश की गई. शाम के करीब 4 बजे अचानक 3 अपराधी हथियार से लैस होकर दुकान लूटने पहुंचे. उन्होंने दुकानदार संतोष से हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश शुरू की. जब दुकान के मालिक संतोष ने लुटेरों का विरोध किया तो उन लोगों ने रिवाल्वर की बट से मारकर संतोष को बुरी तरह से घायल कर दिया. आस-पास के लोगों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए.
अस्पताल में भर्ती
इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल संतोष को रांची के रूप से अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. वहीं, बरियातू पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की खोज में लगी हुई है.