झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रंगदारी के पैसे का रियल एस्टेट में हो रहा इन्वेस्ट, नेपाल में खोला गया होटल - रांची पुलिस

झारखंड के अपराधियों को रियल एस्टेट का कारोबार खूब भा रहा है. इनलोगों ने रंगदारी के पैसों को जमीन, होटल और अपार्टमेंट बनाने में लगाया है.

criminals of jharkhand investing ransom money in real estate business
रंगदारी के पैसे का रियल एस्टेट में हो रहा इन्वेस्ट

By

Published : Oct 19, 2021, 8:13 AM IST

रांचीः झारखंड के संगठित गिरोह खौफ की कमाई का इस्तेमाल रियल एस्टेट में कर रहे हैं. गैंगस्टर अमन और सुजीत सिन्हा रंगदारी के पैसों का इस्तेमाल रियल स्टेट में तो कर ही रहे हैं साथ ही होटल कारोबार में भी उसी पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने नेपाल में रंगदारी के पैसे से होटल तक खोल लिया है.

ये भी पढ़ेंः डीजेएन फाइनेंस की संपत्ति ईडी ने की जब्त, ऑनलाइन ट्रेनिंग के नाम पर ठगी मामले में पुलिस की कार्रवाई

रांची से लेकर नेपाल तक फैला सम्राज्य

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर रंगदारी के पैसे से मालामाल हो रहे हैं. कारोबारियों से रंगदारी वसूल कर नेपाल के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भी झारखंड के अपराधी सुजीत सिन्हा ने एक होटल की खरीद की है. जांच में यह बात सामने आयी है कि हजारीबाग के बड़कागांव थाना से फरारी के बाद अमन साव ने नेपाल स्थित उसी होटल को अपना ठिकाना बनाया था. हाल में रांची समेत राज्य के सात जिलों में एटीएस ने एक साथ अमन साव व उसके करीबियों के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अपराधी गैंग के सदस्यों के यहां से कई अहम कागजात, जमीन में निवेश संबंधी पेपर मिले थे. एटीएस ने इन कागजातों के आधार पर जांच करायी है. जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

अमन साव ने कई अपार्टमेंट में लगाया है पैसा
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अमन साव के द्वारा रांची में करोड़ों का निवेश जमीन कारोबार में किया गया है. इसके अलावा रियल स्टेट में भी अमन का पैसा लगा हुआ है. पुलिस के द्वारा जब्त कागजातों की जांच में यह बात सामने आयी है कि रंगदारी के तौर पर मिली रकम को रांची में एक अपार्टमेंट निर्माण में लगाया गया है. पुलिस ने डोरंडा समेत रांची के अन्य लोकेशन में कुछ ऐसे अपार्टमेंट्स को चिन्हित किया है, जहां आपराधिक गैंग की उगाही का पैसा लगा है.

रिंग रोड समेत कई जगहों पर जमीन की खरीद
गिरोह के अपराधियों ने अलग अलग लोगों के नाम से रिंग रोड में जमीन की खरीद की है. अमन साव के करीबी समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली के यहां से भी रिंग रोड में जमीन की खरीद से संबंधित कागजात मिले थे. वहीं रांची के ग्रामीण इलाकों में भी जमीन की खरीद अमन साव और उसके करीबियों ने की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details