झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेखौफ अपराधी: रांची के रिवर व्यू कॉलोनी में की अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लहराते हुए फरार - रांची में फायरिंग

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में देर रात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. रांची रिवर व्यू कॉलोनी में अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

Criminals firing in Riwar View Colony Ranchi, firing in ranchi, crime news of ranchi, रांची के रिवर व्यू कॉलोनी में अपराधियों ने की फायरिंग, रांची में फायरिंग, रांची में अपराध की खबरें
रांची में फायरिंग

By

Published : Sep 27, 2020, 11:41 PM IST

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में रविवार की देर रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला. कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देकर रिवर व्यू कॉलोनी के अपर साइड नदी पार इलाके में आठ से दस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए आराम से निकल गए.

इलाके में दहशत
अपराधियों के इस तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी भाग चुके थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जगन्नाथपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि बबलू सोनार अपने आठ से दस लोगों के साथ दो कार और एक बाइक से कॉलोनी में आया था. बाइक और कार का नंबर स्थानीय लोगों ने लिखा है. अपराधियों में बसारगढ़ निवासी सोनू सिंह भी मौजूद था. सभी मोहल्ले में किसी की हत्या की मकसद से पहुंचे थे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने एक गोली सुरेश सिंह के घर के ऊपर, दूसरी गोली कौशलेंद्र कुमार शर्मा के छत में, तीसरी गोली दोबारा सुरेश सिंह के घर में चलाई और चौथी गोली अपनी कार में सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. शिकायत दर्ज कराने वालों का दावा है कि अपराधियों की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. जिसे पुलिस को भी उपलब्ध कराया है. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर और तुपुदाना थाने की पुलिस पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-पिता ने शराबी बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने अधजले शव को किया बरामद


कार्रवाई के बजाए थाना क्षेत्र में उलझी रही दो थानों की पुलिस
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस और तुपुदाना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. दोनों थानों की पुलिस मौके पर कार्रवाई करने के बजाय थाना क्षेत्र के बंटवारे में उलझी रही. जगन्नाथपुर थाना की पुलिस का कहना था कि तुपुदाना क्षेत्र अंतर्गत घटनास्थल आता है, जबकि तुपुदाना थाने की पुलिस का कहना था कि यह जगन्नाथपुर का इलाका है. दोनों थानों ने खरसीदग का भी मामला बताया. इस थाना क्षेत्र के उलझन में देर रात तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका था.

ये भी पढ़ें-रांचीः आरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों का फीडबैक, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा

पूर्व में भी हुई थी फायरिंग, अबतक खुलासा नहीं
पूर्व में भी मानसरोवर कॉलोनी में ठेकेदार देवनारायण ठाकुर के ऊपर सरेआम गोली चली थी. उस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. बसारगढ़, हटिया मानसरोवर इलाकों में अपराधियों के लगातार गोलीबारी से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है. देवनारायण ठाकुर को सरे आम उनके घर के पास ही बाइक में सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी. किसी तरह उनकी जान बची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details