रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में रविवार की देर रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला. कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देकर रिवर व्यू कॉलोनी के अपर साइड नदी पार इलाके में आठ से दस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए आराम से निकल गए.
इलाके में दहशत
अपराधियों के इस तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी भाग चुके थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जगन्नाथपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि बबलू सोनार अपने आठ से दस लोगों के साथ दो कार और एक बाइक से कॉलोनी में आया था. बाइक और कार का नंबर स्थानीय लोगों ने लिखा है. अपराधियों में बसारगढ़ निवासी सोनू सिंह भी मौजूद था. सभी मोहल्ले में किसी की हत्या की मकसद से पहुंचे थे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने एक गोली सुरेश सिंह के घर के ऊपर, दूसरी गोली कौशलेंद्र कुमार शर्मा के छत में, तीसरी गोली दोबारा सुरेश सिंह के घर में चलाई और चौथी गोली अपनी कार में सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. शिकायत दर्ज कराने वालों का दावा है कि अपराधियों की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. जिसे पुलिस को भी उपलब्ध कराया है. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर और तुपुदाना थाने की पुलिस पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-पिता ने शराबी बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने अधजले शव को किया बरामद