रांची: पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र के नयायोली के रहने वाले जमीन कारोबारी जीतू लिंडा के घर पर हुई फायरिंग के मामले का खुलासा कर लिया है. 25 लाख रुपए रंगदारी देने से इनकार करने पर अपराधियों ने उनके घर पर फायरिंग की थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया बीते 18 जनवरी की शाम स्कॉर्पियो और स्कूटी में सवार कुछ अपराधी जीतू लिंडा के घर पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी.
25 लाख रंगदारी नही मिलने पर हुई जमीन कारोबारी पर फायरिंग, 6 गिरफ्तार - झारखंड खबर
रांची के रातू के रहने वाले जमीन कारोबारी जीतू लिंडा के घर पर फायरिंग (Firing on Land Trader in Ranchi) की वारदात रंगदारी नहीं देने की वजह से हुई थी. जीतू मुंडा से अपराधियों ने 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. मामले में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधियों का पीछा कर दलादली के पास स्कार्पियों में सवार अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक चौधरी, रोहित तिर्की, फैजान खान, सौरभ कुमार गुप्ता, नीरज मिर्धा और विजय गोप शामिल है. पुलिस ने घटनास्थल से फायर गोली के खोखे के अलावा स्कॉर्पियो भी बरामद किया है. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें-Firing in Ranchi: जमीनी अदावत में चली गोली, भगिना ने मामा पर किया जानलेवा हमला
पीएलएफआई से जुड़ा है फरार पंकज: रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पंकज गोप और उसके साथी पीएलएफआई संगठन के लिए काम करते हैं. पीएलएफआई के कहने पर ही पंकज ने जीतू से रंगदारी की रकम मांगी थी. जिसे जीतू ने देने से इनकार कर दिया था. जमीन करोबारी जीतू लिंडा ने रातू में कुछ जमीन खरीदी है. उस जमीन की वह प्लॉटिंग कर खरीद बिक्री कर रहे थे. स्थानीय अपराधी और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कहने पर पंकज ने उनसे 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी.