रांचीः राजधानी रांची में सुबह-सुबह अपराधियों की धमक दिखी. चाकूबाजी की दो वारदात हुई है, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी तो दूसरी वारदात में एक युवक का जख्मी हालत में रिम्स में इलाज चल रहा है. पहली घटना चुटिया थाना इलाके के मेनरोड ओवरब्रिज के नीचे निवारणपुर में चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गयी है. जबकि दूसरी घटना अरगोड़ा थाना इलाके में हुई है, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया है.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान
पहली घटना चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर की है. युवक लॉजिस्टिक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मारा था. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने उसे पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला बताया गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज का मुआयना किया. जिसमें चाकू मारने वाला एक शख्स सीसीटीवी फुटेज में दिखा है, आरोपी की तस्वीर मिलने के बाद पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गयी है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से लॉजिस्टिक कंपनी की जीप को रुकवाया और लूटपाट करने लगे. कंपनी के डिलीवरी बॉय मनोहर किशन ने इसका विरोध किया, जिससे अपराधियों मनोहर को चाकू मारकर वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में जीप के ड्राइवर ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर हालत देख रिम्स रेफर किया. लेकिन इलाज के दौरान डिलीवरी बॉय की मौत हो गयी. इसकी सूचना कंपनी के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी. मनोहर किशन वर्तमान में हरमू के विद्यानगर में रहता था और उसके परिजन नेतरहाट में रहते हैं.