रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित जना स्मॉल बैंक में 2.58 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. पूरे मामले में बैंक मैनेजर विजय कुमार मांझी के द्वारा बैंक के ही दो कर्मी संदीप और राहुल के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
ये भी पढ़ेंःरांची में सरकारी कुआं निर्माण के रुपये हड़प रहे कर्मचारी, इंसाफ के लिए भटक रहे पीड़ित
Crime in Ranchi: फर्जीवाड़ा कर 2.58 लाख का गबन, बैंककर्मियों पर एफआईआर
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में लाखों के गबन का मामला सामने आया है. पूरे मामले में बैंक मैनेजर की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
क्या है एफआईआर मेंः दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बैंक ने 13 ग्राहकों को लोन दिया था. लेकिन ऑपरेशन असिस्टेंट संदीप कुमार ने राहुल के साथ मिकर ग्राहकों से 2.58 लाख रुपये गबन कर लिए. संदीप कुमार ने इन ग्राहकों को उनके एटीएम कार्ड भी नहीं दिए. उनके पासबुक में धोखाधड़ी से मैनुअली एंट्री की गई. गबन के पैसे की एंट्री बैंक के सिस्टम में नहीं की गई, ताकि पकड़े नहीं जाए. ग्राहकों को जब इसकी जानकारी मिली और बैंक को बताया तो मामले की छानबीन बैंक की ओर से की गई. इसके बाद गबन का मामला पकड़ में आया. गबन में संदीप कुमार का साथ उसके एक अन्य सहयोगी राहुल कुमार ने भी दिया. वह जानता था कि संदीप कुमार बैंक के ग्राहकों का पैसा गबन कर रहा है. लेकिन उसने बैंक को इसकी जानकारी नहीं दी और गबन करता रहा.
जांच शुरूःप्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर के द्वारा लिखित शिकायत मिली है. उसी के आधार पर जांच का काम जारी है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है.