रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को होगा. 30 नवंबर को इन सीटों पर होने वाले मतदान में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक वर्तमान मंत्री, नौ पूर्व मंत्री, दस वर्तमान विधायक, एक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.
विश्रामपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी और कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे आमने-सामने हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं . पिछले 35 साल से इस सीट पर रामचंद्र चंद्रवंशी और चंद्रशेखर दुबे जीतते आए हैं. यहां से चार बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के दिग्गज चंद्रशेखर दुबे के नाम हैं. निवर्तमान विधायक और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को यहां पर तीन बार जीत मिली है.
लोहरदगा सीट पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. महामुकाबले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव के साथ-साथ आजसू के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत के लिए यह सीट नाक का सवाल बनी है.
इसके अलावा पूर्व मंत्री में लातेहार से बैद्यनाथ राम, डालटनगंज से केएन त्रिपाठी, छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर, हुसैनाबाद से कमलेश सिंह और भवनाथपुर से भानुप्रताप शाही की भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
लातेहार से बैद्यनाथ राम
डालटनगंज से केएन त्रिपाठी
छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर
हुसैनाबाद से कमलेश सिंह