रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. हालांकि झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन भी सख्ती बरतने को कह रहे हैं. केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी पीडीएस लाभुकों को लाभ दिया है.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट राज्य के लगभग 90% परिवारों को लाभ
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के राशन कार्डधारी परिवार को 2 माह का अग्रिम राशन देने का निर्णय लिया गया है. राज्य के लगभग 90% परिवारों को इसका लाभ होगा. सीएम ने कहा कि आप तसल्ली रखें, आपका यह बेटा और भाई झारखंडवासियों के लिए लगातार प्रयासरत है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, घर पर रहें.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट सीएम हेमंत सोरेन की अपील
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि 'मैंने अधिकारियों से जानकारी मांगी जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था पर उन्हें कार्ड नहीं दिया गया. ऐसे 7 लाख लोगों को भी 10-10 किलोग्राम चावल देने की व्यवस्था की गई है. आपसे अपील होगी कि घरों में रहकर इस लड़ाई में अपना सहयोग दें. कोरोना को घर में रहकर हराना है'.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: जहां कभी दिन-रात बिकती थी शराब, ग्रामीणों ने लगाई NO ENTRY
देश के 81 करोड़ लाभुकों को लाभ मिलेगा
वहीं, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर कहा है कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अब सभी पीडीएस लाभुकों को 2 किलो अतिरिक्त यानी 7 किलो अनाज (गेहूं 2 रु. और चावल 3 रु./ किलो) मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. इस निर्णय का लाभ देश के 81 करोड़ लाभुकों को अगले तीन माह तक मिलेगा.