झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर को कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज - jharkhand news

टेरर फंडिंग मामले को लेकर अदालत ने अपना फैसला सुनाया है. मामले में महेश अग्रवाल की ओर से दायर गिरफ्तारी वारंट खारिज करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

Trader Fitting case
ट्रेडर फिटंग मामला

By

Published : Feb 5, 2020, 10:47 AM IST

रांची: टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल को एनआईए की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है. एनआईए की विशेष न्यायाधीश प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने महेश अग्रवाल की गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल ने एनआईए कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट को खारिज करने को लेकर याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि इस मामले में वह निर्दोष हैं, जिस पर अदालत के ने एनआईए से जवाब पेश करने को कहा था. दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद बीते 1 फरवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें-देश को बंटवारे से बचाइए, NRC लागू करिए: निशिकांत दुबे

इस मामले पर अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए महेश अग्रवाल की ओर से दायर गिरफ्तारी वारंट खारिज करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. एनआईए की विशेष अदालत ने महेश अग्रवाल के खिलाफ 17 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. महेश अग्रवाल की ओर से वारंट खारिज करने के लिए अदालत में याचिका दाखिल की गई थी. इसमें पीएलएफआई नक्सली दिनेश गोप सहित आधा दर्जन को आरोपी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details