रांची: टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल को एनआईए की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है. एनआईए की विशेष न्यायाधीश प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने महेश अग्रवाल की गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है.
आधुनिक पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल ने एनआईए कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट को खारिज करने को लेकर याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि इस मामले में वह निर्दोष हैं, जिस पर अदालत के ने एनआईए से जवाब पेश करने को कहा था. दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद बीते 1 फरवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया गया था.