रांची: पोक्सो के स्पेशल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी बसंत यादव को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर दोषी को 18 महीने की अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी.
इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाहों की गवाही कराई गई थी तो वहीं बचाव पक्ष की ओर से कुल 5 गवाहों की गवाही कराई गई थी. अदालत ने दोनों पक्षों की गवाह को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है. ये मामला खलारी थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले में दोषी बसंत यादव ने 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था. बंसत यादव खेत में नाबालिग के पिता के साथ मजदूरी का काम करता था. बसंत ने पीड़िता को यह कहते हुए अपने मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने घर ले गया कि उसके चाचा-चाची उसका इंतजार कर रहे हैं.