झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नाबिलिग से दुष्कर्म मामले में अरोपी को अदालत ने सुनाई सजा, 10 साल की सजा के साथ 30 हजार का लगा जुर्माना - दुष्कर्म की सजा

रांची में अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है, वहीं 30 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोषी को डेढ़ साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

rape accused in ranchi
नाबालिग से दुष्कर्म मामले

By

Published : Feb 29, 2020, 11:22 PM IST

रांची: नाबालिक को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में छोटू लोहरा को स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया. मामले के आरोपी को आईपीसी की धारा 376 के तहत 7 साल की सजा और 366a के तहत 7 साल की सजा मिली सुनाई गई है, जबकि पोक्सो-6 में 10 साल की सजा का फैसला सुनाया है. वहीं कुल 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर दोषी को डेढ़ साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी, मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 5 गवाहों की गवाही हुई. तमाम गवाहों और सबूतों के आधार पर अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं-हजारीबागः VBU में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन, 15 राज्य से पहुंचे 210 छात्र-छात्राएं

दरअसल, मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जब 15 वर्ष के नाबालिक अपने घर से 500 मीटर दूर पानी लेने गई थी उसी दौरान छोटू लोहरा उसे 2 दिनों तक सिकिदिरी जंगल में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी किसी को नहीं देने को लेकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दिया. इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने घरवालों को दी जिसके बाद अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 5 गवाहों की गवाही कराई गई जिसके आधार पर आरोपी को पोक्सो के विशेष अदालत ने दोषी पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details