रांची: दुष्कर्म के मामले में असम राइफल्स के जवान चारो तिग्गा को AJC-3 की अदालत ने सजा सुनाई. जज एसके पांडे की अदालत ने दोषी ठहराते हुए उसे 10 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
रांचीः शादी का झांसा देकर जवान मिटाता रहा हवस, अब मिली कालकोठरी
मंगलवार को दुष्कर्म के एक मामले में अपराधी को 10 साल की सजा और 20 हजार का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.
जुर्माना नहीं देने पर अपराधी को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. यह मामला साल 2014 का है. जवान ने 13 नवंबर 2014 को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. पकड़े जाने पर शादी करने का बात कही, जिसके बाद से वो शादी का प्रलोभन देकर कई वर्षों तक यौन शोषण करता रहा.
जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो वो शादी से मुकर गया. जवान ने दूसरी युवती से शादी कर ली. इसके बाद पीड़िता ने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया. इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से 8 गवाहों की गवाही कराई गई. जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराया.