रांची: नगर निगम में गुरुवार को प्रस्तावित बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. दरअसल, बैठक का वक्त सुबह 11 बजे मुकर्रर था. 12 बजे के बाद भी मेयर, डिप्टी मेयर और निगम पदाधिकारी नदारद रहे. इससे आक्रोशित पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और निगम सभागार से बाहर निकल गए. पार्षदों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि न ही उनके एजेंडे सुने जाते हैं और न ही बोर्ड की बैठक में उनकी उठाई गई समस्याओं का समाधान होता है.
बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वाले वार्ड 29 के पार्षद वेद प्रकाश, वार्ड 17 की पार्षद शबाना खान और वार्ड 19 की पार्षद रोशनी खलखो ने बोर्ड की बैठक में आ रही समस्याओं को सामने रखा. घंटों पार्षदों के मीटिंग हॉल से बाहर रहने के दौरान निगम के पदाधिकारियों और शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बहिष्कार करने वाले पार्षद काफी देर तक निगम के गेट के बाहर ही खड़े रहे.