झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निगम बोर्ड की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, मेयर और पदाधिकारियों के नदारद रहने पर उठाए सवाल - municipal board meeting in ranchi

गुरूवार को राजधानी के नगर निगम में पार्षदों ने एक प्रस्तावित बैठक में मेयर और पदाधिकारियों के नदारद रहने पर बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि न ही उनके एजेंडे सुने जाते हैं और न ही बोर्ड बैठक में उनकी उठाई गई समस्याओं का समाधान होता है.

निगम बोर्ड की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार

By

Published : Aug 29, 2019, 7:25 PM IST

रांची: नगर निगम में गुरुवार को प्रस्तावित बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. दरअसल, बैठक का वक्त सुबह 11 बजे मुकर्रर था. 12 बजे के बाद भी मेयर, डिप्टी मेयर और निगम पदाधिकारी नदारद रहे. इससे आक्रोशित पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और निगम सभागार से बाहर निकल गए. पार्षदों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि न ही उनके एजेंडे सुने जाते हैं और न ही बोर्ड की बैठक में उनकी उठाई गई समस्याओं का समाधान होता है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वाले वार्ड 29 के पार्षद वेद प्रकाश, वार्ड 17 की पार्षद शबाना खान और वार्ड 19 की पार्षद रोशनी खलखो ने बोर्ड की बैठक में आ रही समस्याओं को सामने रखा. घंटों पार्षदों के मीटिंग हॉल से बाहर रहने के दौरान निगम के पदाधिकारियों और शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बहिष्कार करने वाले पार्षद काफी देर तक निगम के गेट के बाहर ही खड़े रहे.

ये भी पढ़ें-40 घंटे से पहले ही बह गई 40 साल की कोनार परियोजना! सीएम रघुवर दास ने किया था उद्घाटन

इस नाराजगी को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार की योजनाओं में निगम का बड़ा योगदान रहता है और उन्हें योजनाओं के उद्घाटन में निगम पदाधिकारियों के जाने की वजह से देरी हुई है. वार्ड पार्षद आपस में मिल जुलकर शहर के विकास के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं और आते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details