झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

काम पर लौटे नगर निगम के कर्मचारी, सातवें वेतनमान की मांग पर कर रहे थे हड़ताल - सातवें वेतनमान की मांग

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही निगम के कर्मचारी शनिवार से अपने काम पर लौट आए हैं.

रांची नगर निगम

By

Published : Oct 26, 2019, 1:32 PM IST


रांची: नगर निगम के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही निगम के कर्मचारी शनिवार से अपने काम पर लौट आए हैं.

जानकारी देते कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा को लेकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने बताया कि शुक्रवार देर शाम नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कर्मचारियों से निगम में आकर मुलाकात की और आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों के लिए कार्य किए जा रहे हैं. जिसके बाद कर्मचारी संघ ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें-कार्यकर्ताओं ने की ताला मरांडी को टिकट न देने की मांग, कहा- गढ़ बचाना है तो BJP उतारे दूसरा प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से उनकी मांगे पूरी नहीं हो पा रही थी. उन्हें आचार संहिता से पहले सातवें वेतनमान की मांग पूरी होने की उम्मीद है. इस उम्मीद के साथ वे लोग काम पर वापस लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details