रांची: कोरोना के संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स और सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों ने रिम्स निदेशक से पहले भी मांग की था कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है.
ऐसे में फिलहाल ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया जाए. वहीं, ओपीडी सेवाएं चालू रहने के कारण मरीजों की संख्या रिम्स में ज्यादा देखी जा रही थी. इसीलिए भीड़ को कम करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और रिम्स प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना प्रकोप: बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन, खुली रहेंगी जरूरी दुकानें
अभी तक राज्य में कुल 62 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है और 11 मरीजों पर संशय बरकरार है. वहीं, 62 संदिग्ध मरीजों में 51 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अन्य मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.
बता दें कि रिम्स में अब तक 38 मरीजों का सैंपल लिया गया है जिसमें 37 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है. वहीं, एक मरीज की रिपोर्ट आना बाकी है. दूसरी ओर एहतियात के तौर पर रांची में मणिपाल से लौटे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के 60 छात्रों की जांच की गई जिसमें सभी को एहतियात के तौर पर अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है.
गौरतलब है कि रिम्स में ओपीडी सेवा बंद करने के बाद मरीजों की संख्या में और भी कमी आएगी, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी. फिलहाल ओपीडी सेवा रविवार से अगले आदेश तक बंद कर दी गई है.