रांची: राजधानी रांची के मौसम में अचानक आए बदलाव से दिन नहीं अंधेरा छा गया और जोरदार बारिश के साथ ओले भी पड़े. लेकिन इस दौरान भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले अपने पोस्ट को छोड़कर कहीं नहीं हटे. बारिश के बावजूद लॉकडाउन में पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. इसका जायजा लिया ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार ने.
अचानक मौसम बदलाअचानक बारिश ओले और फिर आंधी लेकिन राजधानी रांची के पुलिस अपने पोस्ट पर डटे रहे. कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और राजधानी रांची में भी कुछ ऐसा ही हाल है. लेकिन हाल के दिनों में लोगों की मदद कर इन दिनों सबके हीरो बन चुके पुलिसवाले बारिश के बावजूद भी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे. जिनके पास छाता था उन्होंने तो बारिश में अपना बचाव कर लिया, लेकिन कई जगह पुलिस वाले भीगते हुए भी ड्यूटी करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान खेती कर रहे सांसद सुनील सोरेन, बेटी को दे रहे टाइम
हिंदपीढ़ी में अलर्ट दिखे जवान
राजधानी रांची के हिंदीपीढ़ी इलाके से दो कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं. जिनका इलाज चल रहा है. ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में 144 धारा लगा दी गई है. हिंदपीढ़ी जाने वाले हर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है और किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस वाले लगातार 24 घंटा यहां अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि कोरोना महामारी न फैले. ईटीवी भारत की टीम जब हिंदपीढ़ी इलाके में पहुंची तो देखा कि बारिश के बावजूद जवान काफी मुस्तैद दिखे. जवान अपने आप को किसी तरह बचाते हुए ड्यूटी में लगे हुए थे और जो कोई भी उन्हें घर से बाहर आता दिख रहा था, उसे वे घर में रहने की हिदायत देकर उसे वापस भेज दे रहे थे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, गुमला में फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं भी बंद
हर दिन जीत रहे दिल
जब से देश में कोरोना महामारी का संकट आया है तब से अगर डॉक्टरों के बाद किसी ने सबसे अधिक आम लोगों का दिल जीता है तो वह पुलिस वाले हैं. पूरे देश से हर दिन ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें यह मालूम होता है कि पुलिसवाले लगातार आम लोगों की मदद कर रहे हैं. राजधानी रांची में भी यह दिखा कि मौसम खराब होने की वजह से भी पुलिस वाले अपनी ड्यूटी से नहीं हटे और लोगों को इस दौरान भी वे समझाते नजर आए.